आटे का हलवा बनाने की विधि
गेंहू के आटे का हलवा किसे अच्छा नही लगता । अच्छे तरीके से बनाया गया हलवा बहुत हि स्वादिष्ट लगता है । साथ हि हलवा प्रत्येक धार्मिक अनुष्ठान , जागरण इत्यादि पर या शुभ कार्यो में बनाया जाता है । हलवे को शीरा भी कहा जाता है ।
आटे का हलवा |
हलवा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 1 कटोरी गेंहू का आटा
- 1 कटोरी पानी
- जितना आटा उसका 3/4 चीनी
- 3/4 कटोरी देसी घी ( आटे से 25% कम )
- काजू , बादाम (8 - 10 )
- कितने लोगो के लिए 2 से 3 लोगो के लिए
हलवा बनाने की विधि
बस हलवा बनाने के लिए हमें इतनी हि सामग्री की आवश्यकता है । सबसे पहले एक कढाही ले , उसमें 3/4 देशी घी डाले अब घी को गैंस चला कर गर्म करें । जैसे हि घी गर्म हो जाये गैंस की आँच को धीमा कर इसमे काजू - बादाम डालकर इसे थोडा सा भूने अब इसे एक बर्तन में निकाल लें ( इनका प्रयोग हम बाद में करेंगे , पर आप काजू - बादाम को सीधा प्रयोग मत करना )
अब हमारे पास देसी घी कडाही में गर्म है , इसी घी में हम एक कटोरी गेंहू का आटा डालकर इसे हल्का लाल होने तक भूनेंगें । याद रहे गैस की आँच मध्यम से थोड़ी कम होनी चाहिए ( ज्यादा आंच पर हमारा आटा जल जायेगा और वह पकेगा भी नही और हलवें में जलने की बू आयेगी ) इसलिए मध्यम से थोड़ी कम आँच पर आटा चलाते हुये भूने अगर आपको घी कम लगें तो थोडा सा घी आप डाल सकते है ।
पहले जब आप आटा डालेंगे तो आपको लगेगा की घी खत्म हो गया है , पर जैसे - जैसे आप आटे को सेकेंगें वैसे - वैसे आता घी छोडता जायेगा । अब एक अलग बर्तन में एक कप पानी गर्म करें ।
जैसे हि हमारा आटा हल्का लाल हो जाये , उसका रंग बदल जाये तभी हमें हमारे मिश्रण में पहले से तैयार काजू - बादाम डालकर उसमें 3/4 कटोरी चीनी ( आटे से थोड़ी सी कम ) डाले । अब गैंस को धीमी आँच पर कर इसमे गर्म किया हुआ पानी डाले ( ये काम सबसे main है और सब कुछ इसको अच्छे सें mix करने पर निर्भर करता है , ध्यान रहें गर्म पानी के छिंटे हाथो पर न डले , थोडा सावधानी से कार्य करें )
जैसे हि आप हलवे में पानी डालेंगे इसे अच्छी तरह सें जोर - जोर से चलायें । आप देखेंगें की सारा पानी गायब हो गया है और हमारा हलवा अब एक दम सें तैयार है । जैसे हि हमारा हलवा तैयार हो कढाही के किनारे - किनारें एक चम्मच देसी घी डाल दे , इस से आपके हलवें को चलाने में आसानी होगी और साथ हि आपके हलवें पर इससे थोड़ी polish हो जायेंगी ।
लिजिए तैयार है गर्मागम स्वादिष्ट हलवा , इसे Try करें और comments में बताये कि हलवा कैसा बना । इस तरह से हलवा बनाने में बस 10 से 15 मिनट का समय लगता है । TRY करें और Recipe Share भी करें ।
कोई सवाल हो तो Comment करें ।
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।