About me

About me

Welcome to my website vidyakhajana.blogspot.com. here you find interesting General knowledge questions about your favourite topics and always you get high quality knowledge(in hindi) and additional knowledge of upsc and State psc. my work is about spreading good and useful knowledge . if you find any mistakes in my website or you want any help about this website please feel free to contact me .

About food pages

मेरे food pages मेरे domain vidyakhajana.blogspot.com का part है । मेरी यह website education से सम्बंध रखती है । इसके और भी कई other knowledge pages (like computer, hindi me jankari etc.)  है । मेरा यह विचार है कि भारत में लाखों - करोडो छात्र - छात्राएं घर से बाहर पढ़ाई करने के लिए जाते है । कई लोग नौकरी के लिए जाते है , चाहे कारण कोई भी हो अच्छे खाने की जरूरत सभी को होती है । इसलिए मैने इस website की शुरुआत की है । मेरी इस website की खासियत है कि इस website पर डाले जाने वाली प्रत्येक Recipe Vegetarian होगी और साथ ही साथ मेरी Recipes में प्याज - लहसुन का use नही होगा ( आप चाहे तो आप अपनी इच्छा से इसे add कर सकते है )

मैं यहां जो भी Recipes share करता हूँ वह मेरी अपनी Recipes है । आप जब भी कोई Recipe try करें तो नमक - मिर्च अपने स्वादानुसार ही डालना और गैस पर काम करते वक्त पूरी सावधानी रखना । खाना पकाने से पहले गर्म तेल , रसोई गैस सभी चीजो से सुरक्षा कर , शुद्ध सात्विक आहार बनाना । कोई भी  food item बनाने के बाद तुरंत गैस की नौब off (बंद) कर देना । खाना पकाते वक्त गैस की आँच का ध्यान देना , आँच तेज , मध्यम , धीमी आँच पर भोजन पकाना एक कला है । जिसे आँच use करनी आती है वह कुशलता से खाना पका सकता है । खाने बनाते वक्त अपने विवेक का प्रयोग करें । इस website पर सिर्फ जानकारी दि गई है , अगर कुछ समझ में न आये तो youtube पर किसी अन्य कि Recipe भी follow कर सकते हो ।

मेरे द्वारा बताई गई food recipes को बनाने में सिर्फ 15 से 20 मिनट लगेंगे और सारी  food item vegetarian है और बिना प्याज - लहसुन (without onion and garlic) के है । तो आप मजेदार स्वादिष्ट व्यंजनो को Try करें अपने अनुभवों को साझा करें और Recipe को Social media पर  Share करें ।

Thanks 🙏.

About My aim

vidyakhajana.blogspot.com मेरे website में आपका स्वागत है। मेरा प्रयास इस website में उपयोगी जानकारी प्रदान करना है। शिक्षा से सम्बंधित जितनी अच्छी सामग्री हो सके वह मै प्रदान करने का पूरा प्रयास करूंगा। विज्ञान के Topic हो, चाहे इतिहास के , राजनिती विज्ञान हो या दर्शनशास्त्र, चाहे IAS Book list इस website मे हर एक उपयोगी जानकारी दी जायेंगी ।

इस website में Computer Science के सारे Topic cover किये जायेंगे और साथ हि Biology का भी पूरा Complete course Notes के साथ डालने का प्रयास रहेगा ।

इस website पर मैं IAS दर्शनशास्त्र मुख्य परीक्षा कि पूरी series भारतीय दर्शन से लेकर धर्मदर्शन तक हिन्दी में short notes बनाऊँगा । अगर कोई इस website का उपयोग करेगा तो मुझे बेहद प्रसन्नता होगी । बेहतर शिक्षा के लिए vidyakhajana.blogspot.com से जुड़े रहे। 

इस Website का मुख्य Topic सामान्य ज्ञान होगा । अतः सामान्य ज्ञान के अच्छे प्रश्नो के लिए मेरा website जरूर visit करें ।

Thanks 🙏.