UPSC CIVIL SERVICES Exam Pattern in Hindi

Abhishek Jain
0
Upsc की परीक्षा कठिन होती है। परन्तु अच्छी मेहनत व सही दिशा में प्रयास करने से सफलता निश्चित रूप से मिलती है। Civil services की परीक्षा के 3 मुख्य चरण होते है।

1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
2. मुख्य परीक्षा (Mains)
3. साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण (Interview/Personality Test)


इन 3 चरणो में सफल होने के बाद Medical test होता है।
 
Upsc

Civil services की परीक्षा में सफलता पाने के लिए कम से कम 3 वर्ष पहले हि आप अपना मुख्य विषय (Optional Subject) चुन ले ताकी आप गंभीरता से तथा विषय की गहराई को समझते हुये अपने Subject को मजबूत करें ।

Civil services की प्रारम्भिक परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले हि आपके मुख्य परीक्षा की तैयारी हो जानी चाहिए । क्योकि प्रारम्भिक परीक्षा प्रारम्भ होने के लगभग 1 माह बाद परिणाम आता है, और उसके 2 से 3 माह बाद मुख्य परीक्षा प्रारम्भ होती है। इस हिसाब से आपके पास सिर्फ Revision के लिए समय नही होता तो आप Mains Exam की तैयारी कैसे कर सकते है । इसलिए समय को निर्धारित कर अपने लक्ष्य में जुट जाये इसलिए 3 वर्ष का समय कहा गया है ।

इस प्रकार से आपके पास सिर्फ 4 माह का हि समय शेष बचता है, जितने में मुख्य परीक्षा कि तैयारी करना असंभव लगता है। अतः आग लगने पर कुआं खोदने से अच्छा है , कि समय रहते हि तैयारी कि जाये। अतः मै तो सिर्फ इतना हि कहना चाहता हूँ, ईश्वर का ले लिजिए साथ , खुद पर रखिये विश्वास , फिर जो भी हो देखा जायेगा । हमेशा अच्छी तैयारी करें और जो आपने पढ़ा है उस पर भरोसा रखें ।

पहले चरण में Civil Services Prelims Exam में 2 Objective Type के Question Paper होते है । आपका पहला Exam Gk or Gs का होता है जिसके आधार पर आपकी Cut-off बनती है तथा दूसरा Exam आपका CSET का होता है जिसे 33% लाकर पास करना अनिवार्य होता है । CIVIL SERVICES PRELIMS EXAM की Cut-off Clear करने पर आपको CIVIL SERVICES MAINS EXAM देने पड़ते है । Civil services prelims के Marks केवल Mains Exam के लिए Qualify होने के लिए होते है ।

दूसरे चरण में CIVIL SERVICES MAINS EXAM होते है , जिनकी Nature Subjective होती है , आपको Answer Sheet में उत्तर लिखने पड़ते है , जो कभी कभी 300 शब्दो तक के भी हो सकते है । इसमें 4 GS के Exam होते है एक EASSY का Exam होता है , फिर 2 Exam आपके OPTIONAL SUBJECT पर Based होते है । इन 7 Exam के आधार पर Cut-off बनती है तथा 2 Exam जिसमें एक ENGLISH LANGUAGE का होता है तथा एक Exam मे आप कोई भी एक भारतीय भाषा का EXAM दे सकते हो ज्यादातर Candidate INDIAN LANGUAGE के तौर पर HINDI LANGUAGE को चुनते है । इन Language Exam को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है । CIVIL SERVICES MAINS की Cut-off Clear करने पर आपको CIVIL SERVICES INTERVIEW के लिए बुलाया जाता है ।

तीसरे चरण में CIVIL SERVICES का INTERVIEW होता है , इसके अंको को आपकी मुख्य परीक्षा के अंको में मिलाकर आपका FINAL RESULT तैयार किया जाता है । यदि आपने FINAL CUT-OFF CLEAR कर दि तो बधाई हो आपने लगभग CIVIL SERVICES को CRACK कर दिया है । आप अपने अंको के आधार पर तथा अपनी Preference के आधार पर I.A.S , I.P.S, I.R.S, I.F.S कुछ भी बन सकते हो । आप UPSC MAINS OPTIONAL EXAM के Syllabus के लिए हमारे Blog Post देख सकते है ।

इसके पश्चात छोटे - मोटे चरण और औपचारिकताएं होती है । इस प्रकार से आपकी परीक्षा से ये 3 चरण ही जुडे होते है । UPSC CIVIL SERVICES की तैयारी के लिए Latest Update पाना बहुत जरूरी है और आपको हमेशा सटीक जानकारी ही मिलें इसलिए आप UPSC की OFFICIAL WEBSITE को जरूर Visit करें और परीक्षा संबंधी हर बदलाब जानकारी Syllabus etc को up to date रखें ।

सारांक्ष रूप में ताकी कोई गलतफहमी न हो इसलिए Summary की हैं - 

​🇮🇳 UPSC परीक्षा पैटर्न का सारांश (Summary of UPSC Exam Pattern)
​UPSC सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) तीन चरणों में आयोजित की जाती है:

​1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
​प्रकृति: वस्तुनिष्ठ (Objective type) बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs).
​पेपर: दो पेपर होते हैं—
​सामान्य अध्ययन (GS) पेपर I: मेरिट के लिए यही पेपर गिना जाता है।
​सामान्य अध्ययन (GS) पेपर II (CSAT): यह केवल क्वालिफाइंग प्रकृति का होता है। इसमें पास होने के लिए न्यूनतम 33% अंक (66 अंक) लाना अनिवार्य है।
​नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाते हैं।

​2. मुख्य परीक्षा (Mains)
​प्रकृति: वर्णनात्मक (Descriptive) प्रकार के प्रश्न।
​पेपर: इसमें नौ पेपर होते हैं।
​दो क्वालिफाइंग पेपर (300 अंक प्रत्येक): एक अनिवार्य भारतीय भाषा और एक अंग्रेजी भाषा का पेपर। (25% अंक आवश्यक)
​सात मेरिट पेपर (250 अंक प्रत्येक): निबंध (Essay), चार सामान्य अध्ययन (GS I, II, III, IV) के पेपर, और दो वैकल्पिक विषय (Optional Subject) के पेपर।
​कुल अंक: 1750 अंक।

​3. साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण (Interview/Personality Test)
​यह मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए होता है।
​यह उम्मीदवार के व्यक्तित्व, दृष्टिकोण और योग्यता का मूल्यांकन करता है।
​कुल अंक: 275 अंक।

​अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List) मुख्य परीक्षा (1750) और साक्षात्कार (275) के कुल 2025 अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।


अगर आपको मेरी यह Blog post पसंद आती है तो Please इसे Facebook, Twitter, WhatsApp पर Share करें ।

अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो कृप्या Comment box में comment करें ।

धन्यवाद ! 

Post a Comment

0 Comments

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

Post a Comment (0)
3/related/default