अंतरिक्ष के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न

Abhishek Jain
0

अंतरिक्ष (सामान्य ज्ञान-17)

1. जिस आकाशगंगा में हमारा सौरमंडल स्थित है उस आकाशगंगा का क्या नाम है ?
उत्तर- मिल्की वे
2. हमारी आकाशगंगा के निकट स्थित दूसरी आकाशगंगा का क्या नाम है?
उत्तर- एंड्रोमेडा
3. सूर्य के निकट स्थित तारा कौन सा है ?
उत्तर- प्रॉक्सिमा सैंटौरी
4. पृथ्वी से नीला दिखाई देने वाला आसमान अंतरिक्ष में कैसा दिखाई देता है ?
उत्तर- काला
5. दूरी का सबसे बड़ा मात्रक कौन सा है ?
उत्तर- पारसेक

हमारी आकाशगंगा
आकाशगंगा

6.सापेक्षता वाद का सिद्धांत किस वैज्ञानिक ने दिया था ?
उत्तर- अल्बर्ट आइंस्टाइन ने
7. 'बिग बैंग थ्योरी' के जनक कौन थे ?
उत्तर- जॉर्ज लेमैत्रे
8. 'वार्म होल थ्योरी' के जनक कौन थे ?
उत्तर- जॉन आर्ची बाल्ड व्हीलर
9. ईश्वरीय कौन कहे जाने वाले बोसोन का नाम किस भारतीय वैज्ञानिक के नाम पर है ?
उत्तर- सत्येंद्र नाथ बोस
10. ब्रह्मांड का सबसे बड़ा तारा कौन सा है ?

Post a Comment

0Comments

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

Post a Comment (0)