धर्म के महत्वपूर्ण प्रश्न
(सामान्य ज्ञान-5)
1. हिन्दू धर्म में प्रथम पूज्य किसे कहा जाता है ?
इन्हे भी देखेें
उत्तर- गणेश जी को
2. जैन धर्म के कौन से तीर्थंकर भगवान श्रीकृष्ण के भाई थे ?
उत्तर- अरिष्टनेमी जी
3. भगवान श्री कृष्ण के अध्यात्मिक गुरू का नाम बताइए ?
उत्तर- घोर आंगरिस
4. गौतम बुद्ध के कितने प्रमुख शिष्य थे ?
उत्तर-10
5. भगवान महावीर के शिष्य किस नाम से जाने जाते है ?
6. इस्लाम धर्म के प्रवर्तक कौन थे ?
उत्तर- पैगम्बर मुहम्मद
7. पारसी धर्म का धर्मग्रंथ कौन सा है ?
उत्तर- जेन्द-ए-अवस्था
8. यहूदी धर्म के पैगम्बर का नाम बताइए ?
उत्तर-मूसा
9. ईसाई धर्म के प्रवर्तक जिन्हे 'ईश्वर पुत्र' भी कहा जाता है कौन है ?
उत्तर- ईसा मसीह
10. गुरूद्वारा शीशगंज किस सिख गुरु कि याद दिलाता है ?
उत्तर- गुरू तेगबहादूर जी
इन्हे भी देखेें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।