Computer में Videos कैसे play करते है ?

Abhishek Jain
0

Computer में video play करें

Computer में videos play करने के लिए media players की जरूरत होती है, बिना media players के हम Computer में videos play नही कर सकते ।


Vedio play करें media player से


एक अच्छे Computer System में जिसमें Microsoft windows operating system install है , उसमे default media player के रूप में windows media player pre-install आता है।

अगर आप अपने videos को play करने के लिए windows media player का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको video file की property में जाकर change का button दबाकर windows media player को select करना है ।

उसके बाद नीचे की तरफ दिया गया Apply button press करना है , इसके बाद Ok का button दबाना है ।

इसके बाद आप जब भी किसी video file पर click करेंगे तो वह file windows media player में चलने लगेगी , और आप अपने Video's अपने Computer में Play का पायेंगे ।

परन्तु कई video's hevc or divx या अन्य quality के होते है , जिन्हे windows media player कुशलता से नही चला पाता , इस वजह से आपको कोई 3rd party का media player use करना पड़ता हैं ।

इसके लिए आप Google की मदद से आप 3rd party के media player use कर सकते है , बहुत सारी software website मौजूद है जो आपको free of cost में media player provide कराती है। 

3rd party media players में VLC media player, GOM media player, KM player मुख्य media player है । इसके अलावा आप अपने Computer की requirements को ध्यान में रखते हुये k-lite codec pack भी install कर सकते है । ये सभी media player बहुत ज्यादा अच्छे है ।

बस इन्के setup को install कर के video file को associate कर दीजिए । 

आप अपने Computer पर seemless video's देख और सुन पायेंगें । इन media player की मदद से आप Audio file भी Play कर सकते है ।

प्रिय पाठको, ये था मेरा छोटा सा article आपको Guide करने के लिए कि Computer में Video और Audio कैसे play करते है ।

उम्मीद है मेरी यह post आपके लिए Helpful रही होगी I मेरी यह post उन लोगो के लिए है जो pc के field में beginner है ।

Post a Comment

0Comments

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

Post a Comment (0)