Computer में video play करें
Computer में videos play करने के लिए media players की जरूरत होती है, बिना media players के हम Computer में videos play नही कर सकते ।
अगर आप अपने videos को play करने के लिए windows media player का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको video file की property में जाकर change का button दबाकर windows media player को select करना है ।
उसके बाद नीचे की तरफ दिया गया Apply button press करना है , इसके बाद Ok का button दबाना है ।
इसके बाद आप जब भी किसी video file पर click करेंगे तो वह file windows media player में चलने लगेगी , और आप अपने Video's अपने Computer में Play का पायेंगे ।
3rd party media players में VLC media player, GOM media player, KM player मुख्य media player है । इसके अलावा आप अपने Computer की requirements को ध्यान में रखते हुये k-lite codec pack भी install कर सकते है । ये सभी media player बहुत ज्यादा अच्छे है ।
बस इन्के setup को install कर के video file को associate कर दीजिए ।
आप अपने Computer पर seemless video's देख और सुन पायेंगें । इन media player की मदद से आप Audio file भी Play कर सकते है ।
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।