भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण युद्ध

Abhishek Jain
0
1.तराइन का प्रथम युद्ध किस किसके मध्य लड़ा गया ?
उत्तर-पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच

2.पानीपत का प्रथम युद्ध किस किसके बीच और कब लड़ा गया ?
उत्तर- बाबर और इब्राहिम लोदी के मध्य 1526 ईस्वी

3.हाइडेसपीज बीच का युद्ध किन-किन के मध्य और कब लड़ा गया ?
उत्तर- सिकंदर और पोरस के मध्य 326 ईसा पूर्व में

4.चौसा के युद्ध में कौन विजय हुआ ?
उत्तर-शेरशाह सूरी ने हुमायू को हराया 1539 ईसवी में

5.1556 ईस्वी का वह कौन सा युद्ध था जो अकबर और हेमू के बीच में लड़ा गया था ?
उत्तर- पानीपत का द्वितीय युद्ध

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप

6.हल्दीघाटी का युद्ध किन-किन के मध्य और कब लड़ा गया ?
उत्तर-अकबर और महाराणा प्रताप के बीच में 1576 ईसवी में

7.शेरशाह सूरी व हुमायू के मध्य 1540 ईसवी में कौन सा युद्ध लड़ा गया था,जिसमें शेरशाह की विजय हुई थी ?
उत्तर- बिलग्राम का युद्ध

8.1757 ईस्वी में प्लासी का युद्ध किन किन के मध्य हुआ ?
उत्तर- अंग्रेजों और सिराजुद्दोला के बीच

9.पानीपत का तृतीय युद्ध कब व किसके मध्य लड़ा गया ?
उत्तर- 1761 ईस्वी में अहमदशाह अब्दाली और मराठों के मध्य

10.अंग्रेजों और शुजाउदौला के मध्य 1764 ईस्वी में कौन सा युद्ध हुआ ?
उत्तर- बक्सर का युद्ध

Post a Comment

0Comments

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

Post a Comment (0)