सिख धर्म के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न

Abhishek Jain
0

सिख धर्म के महत्वपूर्ण प्रश्न 

(सामान्य ज्ञान-4)

1. सिख धर्म के प्रवर्तक कौन थे ?
उत्तर- गुरू नानक देव जी
2. सिख धर्म में गुरूओ कि संख्या कितनी है ?
उत्तर-10
3. सिख धर्म मे अकाल तख्त कि स्थापना किसने कि ?
उत्तर- गुरू हरगोविन्द जी ने
4. सिख धर्म मे खालसा पंथ कि स्थापना किसने कि ?
उत्तर-गुरू गोविन्द सिंह जी ने
5. खालसा शब्द का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर- शुद्ध
गुरू नानक देव जी
गुरू नानक देव जी

6. बंदा सिंह बहादूर के बचपन का नाम क्या था ?
उत्तर- लक्ष्मण देव
7. गुरू ग्रंथ साहिब जी का संकलन किसने किया था ?
उत्तर- भाई गुरुदास ने
8. 'हिन्द दि चादर उपनाम' किस सिख गुरू का था ?
उत्तर-गुरू तेगबहादुर जी
9. गुरू गोविन्द सिंह जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
उत्तर- पटना (बिहार)
10. 'लहना' किस गुरू के बचपन का नाम है ?
उत्तर- गुरू अगंददेव जी

Post a Comment

0Comments

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

Post a Comment (0)